/anm-hindi/media/media_files/Q2l2PTDAhq2wEvmTBlkS.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: मणिपुर (Manipur) में भड़की जातीय हिंसा (ethnic violence) में यूपी के कई छात्र (Student) फंसे हैं। एनआईटी इंफाल में पढ़ने वाले छात्रों ने सीएम योगी (CM Yogi) से सुरक्षित निकालने की गुहार लगाई है। छात्रों के गुहार लगाने की खबर सुनकर सीएम योगी ने इसे तुरंत तत्काल संज्ञान में लिया और गृह विभाग को छात्रों की मदद करने के लिए निर्देश दिए। जिसके बाद प्रमुख सचिव संजय प्रसाद ने मणिपुर के मुख्य सचिव से वार्ता कर हर संभव मदद का अनुरोध किया है। यूपी के राहत आयुक्त कार्यालय को मणिपुर सरकार के समन्वय की जिम्मेदारी सौंपी गई है।