महिला कर्मचारियों की बल्ले−बल्ले!

इस सुविधा के तहत बैंक की महिला कर्मचारी 26 सप्ताह की मैटेरनिटी लीव (maternity leave) के बाद 12 महीने तक के लिए वर्क फ्रॉम होम (WFH) का लाभ ले सकती है। इस सुविधा से गर्भवती / नई माताएं 21 महीने तक घर पर रह सकती हैं।

author-image
Sneha Singh
New Update
Women employees.

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: गर्भवती महिला कर्मचारियों (pregnant women employees) के लिए अच्छी खबर है। दरअसल, प्राइवेट सेक्टर के दिग्गज बैंक सिटी बैंक इंडिया (Citi Bank India) ने महिला कर्मचारियों के लिए वर्क फ्रॉम होम (Work from Home) की नई सुविधा शुरू की है। इस सुविधा के तहत बैंक की महिला कर्मचारी 26 सप्ताह की मैटेरनिटी लीव (maternity leave) के बाद 12 महीने तक के लिए वर्क फ्रॉम होम (WFH) का लाभ ले सकती है। इस सुविधा से गर्भवती / नई माताएं 21 महीने तक घर पर रह सकती हैं।