महिला की चाकू मारकर हत्या, अपराधी फरार

पुलिस प्रथम दृष्ट्या घटना के पीछे पारिवारिक विवाद बता रही है। सूचना मिलने के बाद पुलिस तत्काल घटनास्थल पर पहुंच गई और मामले की छानबीन कर रही है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी को खंगाल रही है।

author-image
Kalyani Mandal
New Update
murder56

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : शनिवार को पटना (Patna) के अतिव्यस्त माने जाने वाले कंकड़बाग इलाके (Kankarbagh area) में सड़क पर एक महिला की चाकू मारकर हत्या (murder) कर दी गई। हालांकि अपराधी आराम से भाग गया। पुलिस के मुताबिक, एक व्यक्ति ने मृतका की पहचान सोनी कुमारी के रूप में की गई है, जो मूल रूप से पूर्णिया की रहने वाली बताई जा रही है। वह यहां एक निजी अस्पताल में नर्स का काम करती थी। पुलिस प्रथम दृष्ट्या घटना के पीछे पारिवारिक विवाद बता रही है। सूचना मिलने के बाद पुलिस तत्काल घटनास्थल पर पहुंच गई और मामले की छानबीन कर रही है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी को खंगाल रही है।