New Update
/anm-hindi/media/media_files/40F8blB4zeCT4bR8u9RI.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : यूपी (UP) के हापुड़ रेलवे स्टेशन (Hapur railway station) पर एक महिला खुद की जान (suicide) देने के लिए जैसे ही ट्रेन (train) को आते देखा अचानक पटरी पर लेट गई। उस महिला को रेलवे पटरी पर लेटते हुए देखकर वहां पास में खड़े आरपीएफ जवान ने काफी आवाज लगाई। जान नहीं देने की गुहार लगाई लेकिन वो नहीं मानी। पटरी पर लेटी रही और ट्रेन गुजर गई। ये सबकुछ हापुड़ रेलवे स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया।
हापुड़ रेलवे स्टेशन पर एक महिला ट्रैन के आते वक्त अचानक जाकर ट्रैक पर लेट गयी के ट्रैन से कटने से उसकी मौत हो गयी, महिला की खुदकुशी की जांच की जा रही है। स्टेशन का #CCTV सामने आया है। pic.twitter.com/44RFD1y72H
— आदित्य तिवारी / Aditya Tiwari (@aditytiwarilive) October 3, 2023
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)