New Update
/anm-hindi/media/media_files/W615oMhyi9VvfS0ppHIo.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: उत्तर प्रदेश के बरेली (Bareilly) से एक नया मामला सामने आया है। दरअसल, बरेली में हो रही भागवत कथा (Bhagwat Katha) को रुकवाते हुए दरोगा ने आयोजकों को धमकाया है। दरोगा ने कहा कि ‘दो मिनट में पांडाल खाली करो नहीं, तो यहां महाभारत (Mahabharata) का इतिहास रच दूंगा’। इस संबंध में कई वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहे हैं। इस पर लोगों ने पूछा है कि क्या सीएम योगी (CM Yogi) के राज में अब भागवत कथा पर भी पाबंदी लगेगी ?