क्या फिर से ग‍िरफ्तार होगी अतीक अहमद की पत्‍नी ?

मुस्लिम परंपरा के मुताबिक, आज दोनों भाइयों को चालीसवां है। इस द‍िन अतीक अहमद और अशरफ की कब्र पर फातिया पढ़ी जाएगी। पुलिस शाइस्ता को गिरफ्तार (Arrested) कर सकती है। फरार शाइस्ता परवीन पर पुलिस ने 50 हजार का इनाम घोषित किया है।  

author-image
Sneha Singh
24 May 2023
क्या फिर से ग‍िरफ्तार होगी अतीक अहमद की पत्‍नी ?

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: माफिया अतीक अहमद (ateek Ahmed) की पत्‍नी शाइस्‍ता परवीन (Shaista Parveen) का लेकर बड़ा अपडेट आया है। आज यानी बुधवार को अतीक अहमद और अशरफ हत्याकांड (ashraf murder case) के 40 दिन पूरे हो गए हैं। मुस्लिम परंपरा के मुताबिक, आज दोनों भाइयों को चालीसवां है। इस द‍िन अतीक अहमद और अशरफ की कब्र पर फातिया पढ़ी जाएगी। सूत्रों से  मिली जानकारी के अनुसार, शाइस्ता परवीन हुलिया बदलकर ही कब्रिस्तान (Graveyard) जा सकती है, क्योंकि पुलिस शाइस्ता को गिरफ्तार (Arrested) कर सकती है। फरार शाइस्ता परवीन पर पुलिस ने 50 हजार का इनाम घोषित किया है।