New Update
/anm-hindi/media/media_files/UvOdOIZIiIRjkA3MMbVI.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: कर्नाटक के बेंगलुरु (Bengaluru) में महागठबंधन की बैठक (Grand Alliance meeting) के बाद ममता बनर्जी (Mamta Banerjee) ने बीजेपी पर हमला बोला है। बंगाल की सीएम ने कहा कि क्या बीजेपी अब INDIA को चैलेंज कर सकती है? ममता ने कहा कि क्या कोई भी INDIA को चुनौती दे सकता है? हम देश के लिए हैं। हम दुनिया के लिए हैं। हम किसानों के लिए हैं। सब के लिए हैं। अगर कोई हमें पकड़ सकता है, तो पकड़कर दिखाएं। पटना में महागठबंधन की बैठक के बाद बेंगलुरु में यह दूसरी बैठक बुलाई गई थी, जिसमें कुल 26 राजनीतिक पार्टियों के प्रमुख और बड़े नेता देशभर से हिस्सा लेने पहुंचे थे।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)