New Update
/anm-hindi/media/media_files/chMeXEb9hfLYfwxcitWD.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : कहा जाता है कि व्यक्ति का महत्व उसके शरीर के रंग से नहीं बल्कि गुण को देखकर होता है। बिहार (bihar) के पूर्वी चंपारण (East Champaran) जिले के छतौनी क्षेत्र में एक महिला की जान सिर्फ इसलिए ले ली गई क्योंकि वह सांवली थी, जो उसके पति को पसंद नहीं था।
पुलिस अब पूरे मामले की जांच कर रही है। मामला छतौनी थाने (Chatauni police station) के बड़ाबरियापुर का बताया जा रहा है। आरोप है कि उसकी पत्नी प्रियंका देवी सांवली थी, जिसके कारण पति उसे ताना देता था। इसी बीच, सोमवार को पति ने कथित तौर पर बिजली का करंट लगाकर प्रियंका की हत्या कर दी और उसके बाद शव को बर्फ के डिब्बे में छुपाकर ठिकाने लगाने ले जा रहा था। इसी बीच किसी ने पुलिस (police) को सूचना दे दी।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)