स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: उत्तर प्रदेश में भी विधानसभा उपचुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया, लेकिन अयोध्या की मिल्कीपुर सीट पर सस्पेंस बरकरार है। आइए जानते हैं कि क्या है वजह?
/anm-hindi/media/post_attachments/f19d7c94fc6b51a9165d70d2a2178f129472048953a0213a44ae9afb86fcce81.jpg)
दरअसल इसे लेकर जब राजीव कुमार से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि जिन सीटों पर उपचुनाव की डेट की घोषणा नहीं की गई है, उनको लेकर पिटिशन कोर्ट में दाखिल है। यानी मामला अदालत में पहुंचा हुआ है। हाई कोर्ट में मुकदमा लंबित होने के चलते इलेक्शन कमीशन ने उपचुनाव की तिथि घोषित नहीं की।