/anm-hindi/media/media_files/RdLSpkyD24VOWlyepiAW.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: कर्नाटक (Karnataka) में कांग्रेस की नई सरकार का गठन हो चूका है। शनिवार को मुख्यमंत्री सिद्धारमैया (Siddaramaiah)और उनके डिप्टी डीके शिवकुमार (Deputy DK Shivakumar) ने 8 मंत्रियों के साथ शपथ ली। बताया जा रहा है कि सिर्फ 8 मंत्रियों ने ही शपथ इसलिए ली क्योंकि मंत्री चुनने को लेकर खींचतान कम नहीं हुई है। तमाम चर्चा के बाद कांग्रेस (Congress) की योजना अब 28 मंत्रियों के साथ नई सरकार शुरू करने की है। सूत्रों ने कहा कि कर्नाटक में 34 की स्वीकृत कैबिनेट क्षमता है, लेकिन मंत्रालय (Ministry) के विस्तार में काफी देरी हो सकती है क्योंकि दोनों गुटों की निगाहें बड़े विभागों पर टिकी हैं।