New Update
/anm-hindi/media/media_files/EodhRrU9PI3NVbHHkFNh.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: क्या आप जानते हैं कि बार-बार आखिर भूकंप (earthquakes) क्यों आ जाते हैं। एक्सपर्ट्स (Experts) का मानना है कि भूकंप आने का जो सबसे प्रमुख कारण है वह यह है कि जब टैक्टोनिक प्लेट्स (tectonic plates) की स्थिति में परिवर्तन होता है। इन प्लेट्स के आपस में टकराने पर जो ऊर्जा निकलती है, उसे ही भूकंप कहा जाता है। ये प्लेट्स बहुत धीमी रफ्तार से घूमती रहती हैं और हर साल अपनी जगह से 4 से 5 मिमी तक खिसक जाती हैं। ऐसे में कोई प्लेट किसी से दूर हो जाती है तो कोई किसी के नीचे से खिसक जाती है। इसी प्रक्रिया के दौरान प्लेट्स के टकराने से भूकंप आता है।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)