New Update
/anm-hindi/media/media_files/ePDpdH854JRtswBgxyit.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: आज साल का बेहद खास दिन है, क्योंकि आज 12 घंटे के मुकाबले 15 घंटे दिन रहेगा और 9 घंटे की रात होगी। 21 जून को साल का सबसे बड़ा दिन (longest day) होता है, जिसे 'सोल्स्टिस' कहा जाता है। इसे ग्रीष्मकालीन सोल्स्टिस (Summer Solstice) भी कहा जाता है। दरअसल, 21 जून को सूर्य पृथ्वी के उत्तरी गोलार्ध (northern hemisphere) पर मौजूद होता है, जिससे सूर्य की रोशनी कर्क रेखा पर सीधी पड़ती है। इसकी वजह से यह दिन उत्तरी गोलार्ध में सबसे अधिक दिन के उजाले वाला दिन है।