Kerala Corona : केरला में क्यों आता है कोरोना जैसी महामारी का पहला केस

वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन (WHO) के मुताबिक कोरोना वायरस (Coronavirus),  जीका वायरस (Zika Virus), निपाह वायरस (Nipah Virus) के शुरुआती मामले केरल में ही दर्ज किए गए थे, आइए जानते हैं कि कैसे ये राज्य अलग-अलग महामारी का सॉफ्ट टारगेट बन जाता है। 

author-image
Kalyani Mandal
New Update
coronavirus

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन (WHO) के मुताबिक कोरोना वायरस (Coronavirus),  जीका वायरस (Zika Virus), निपाह वायरस (Nipah Virus) के शुरुआती मामले केरल में ही दर्ज किए गए थे, आइए जानते हैं कि कैसे ये राज्य अलग-अलग महामारी का सॉफ्ट टारगेट बन जाता है। 

केरल के निवासी भारी तादात में विदेशों में बसे हैं या फिर नौकरी, बिजनेस और ट्रैवलिंग के सिलसिले में बाहर जाते हैं। अपने वतन वापस लौटने वालों की संख्या भी कम नहीं होती है। यही वजह है कि वायरस की एंट्री केरल से होने का खतरा पैदा हो जाता है। 

केरल में कन्नूर, कोच्चि, कोझिकोड और त्रिवेंद्रम को मिलाकर कुल 4 इंटरनेशनल एयरपोर्ट हैं जो वायरस की एंट्री की वजह बन जाते हैं।