Odisha train accident : क्यों हुआ ये ट्रेन हादसा?

दुर्घटनास्थल पर रेल यातायात (rail traffic) बहाली के काम की निगरानी कर रहे वैष्णव(Vaishnava) ने आज बताया कि ओडिशा(Odisha) के बालासोर जिले में शुक्रवार को दु:खद ट्रेन हादसा इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग (electronic interlocking) में बदलाव के कारण हुआ था।

author-image
Kalyani Mandal
New Update
electronic interlocking

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : दुर्घटनास्थल पर रेल यातायात (rail traffic) बहाली के काम की निगरानी कर रहे वैष्णव(Vaishnava) ने आज बताया कि ओडिशा(Odisha) के बालासोर जिले में शुक्रवार को दु:खद ट्रेन हादसा इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग (electronic interlocking) में बदलाव के कारण हुआ था। रेलवे सुरक्षा आयुक्त (commissioner of railway safety) ने अपनी जांच (investigation) पूरी कर ली है और जल्द ही रिपोर्ट सौंपेंगे। हमने दुर्घटना के कारण और इसके लिए जिम्मेदार लोगों की पहचान कर ली है। मंत्री ने बताया कि दुर्घटनास्थल का निरीक्षण करने वाले प्रधानमंत्री (PM) नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के निर्देश के अनुसार मरम्मत का काम तेजी से चल रहा है। बुधवार सुबह तक काम पूरा हो जाएगा।