New Update
/anm-hindi/media/media_files/aaVGXL1c9AkNKpAkXq88.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: गगनयान (Gaganyaan) के परीक्षण मिशन को लॉन्चिंग से 5 सेकंड पहले रोकने को लेकर इसरो प्रमुख (ISRO chief) ने बड़ी बात कही है। उन्होंने बताया कि टेस्ट फ्लाइट (test flight) उड़ान नहीं भर पाई, क्योंकि इसके इंजन शुरू नहीं हुए। वही सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, अब गगनयान की टेस्ट फ्लाइट सुबह 10 बजे लॉन्च (launched) की जाएगी।