/anm-hindi/media/media_files/Axvcn7CtsHMFgfLgoxo4.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: अहमदाबाद (Ahmedabad) की कोर्ट में शनिवार को गुजरात (Gujarat) के लोगों को ठग बताने से आरोपों से जुड़े मानहानि केस (defamation case) में सुनवाई हुई। बिहार के उप मुख्यमंत्री के खिलाफ मानहानि का केस करने वाले शिकायतकर्ता की तरफ से तीन गवाहों को पेश किया गया। कोर्ट (cort) ने संक्षिप्त सुनवाई के बाद इस मामले में अगली सुनवाई के लिए 12 जून की तारीख निर्धारित कर दी।