New Update
/anm-hindi/media/media_files/9WX82iOKnoscsaSTWdBI.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: पाकिस्तान (Pakistan) ने समुद्र के रास्ते ही आतंक की सबसे बड़ी खेप 26/11 के जरिए हिंदुस्तान पहुंचाई थी और समुद्र किनारे ही एससीवो के विदेश मंत्रियों (foreign ministers) की जो बैठक हुई वहां भी बिलावल भुट्टो (bilaval Bhutto) ने खुद को आतंक से प्रताड़ित बताने की पूरी कोशिश कर ली। इस मंच को इस तरीके से इस्तेमाल करने का प्रयास किया कि वो खुद को बड़ा दिखा सके, कश्मीर (Kashmir) के मुद्दे को उठा सके। ये सारी चीजें इसलिए मुमकिन नहीं क्योंकि हिंदुस्तान (India) का रुतबा हर जगह है।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)