New Update
/anm-hindi/media/media_files/AuX1wrdAhIyMdGAJg4mW.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: एनसीपी- शरदचंद्र पवार पार्टी से सांसद सुप्रिया सुले ने पुणे में NEET और UGC-NET पेपर लीक पर कहा कि ये भारत सरकार की पूर्ण विफलता है। इतनी विकसित तकनीक होने के बावजूद मुझे समझ नहीं आता कि हर बार प्रतियोगी परीक्षाओं में इतनी सारी गड़बड़ क्यों होती है? हम निश्चित तौर पर इस मुद्दे को संसद में उठाएंगे।
#WATCH पुणे: एनसीपी- शरदचंद्र पवार पार्टी से सांसद सुप्रिया सुले ने NEET और UGC-NET पेपर लीक पर कहा, "ये भारत सरकार की पूर्ण विफलता है। इतनी विकसित तकनीक होने के बावजूद मुझे समझ नहीं आता कि हर बार प्रतियोगी परीक्षाओं में इतनी सारी गड़बड़ क्यों होती है...हम निश्चित तौर पर इस… pic.twitter.com/UCR0XHpD64
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 22, 2024
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)