New Update
/anm-hindi/media/media_files/dt2YFh557B19Ss5WUDYJ.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद हेमंत सोरेन ने कहा कि वर्तमान महागठबंधन की सरकार ने 2019 से जनता की भावनाओं के अनुरूप सारी कार्य योजनाएं की। राजनीतिक उतार-चढ़ाव के बीच चंपई सोरेन ने उसे आगे बढ़ाया, क्योंकि मैं जेल में था। आज कोर्ट के आदेश से मैं बाहर आ पाया हूं। पुन: अपने कार्यभार को संभालते हुए अब आगे के काम किए जाएंगे।
#WATCH वर्तमान महागठबंधन की सरकार ने 2019 से जनता की भावनाओं के अनुरूप सारी कार्य योजनाएं की। राजनीतिक उतार-चढ़ाव के बीच चंपई सोरेन ने उसे आगे बढ़ाया क्योंकि मैं जेल में था। आज कोर्ट के आदेश से मैं बाहर आ पाया हूं। पुन: अपने कार्यभार को संभालते हुए अब आगे के काम किए जाएंगे:… https://t.co/Arbo5iVtrdpic.twitter.com/rlku71Zd8E
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 4, 2024
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)