New Update
/anm-hindi/media/media_files/yatdjx7aS24RDJCHBujW.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : देशभर में बोर्ड एग्जाम 2024 का दौर शुरू हो गया है। सीबीएसई बोर्ड के पेपर देशभर में 15 फरवरी से शुरू हो गए। इससे पहले बिहार बोर्ड के एग्जाम शुरू हो चुके हैं। आज से वेस्ट बंगाल HS, ओडिशा CHSE, असम HSLC के पेपर शुरू हो गए हैं।