/anm-hindi/media/media_files/swIlsXUN5M8a3ujZlvdS.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: आगामी दो से तीन दिन में दिल्ली में अधिकतम तापमान (temperature) 42 डिग्री सेल्सियस पहुंच सकता है, लेकिन अभी एक और सप्ताह तक लू चलने की संभावना नहीं है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (India Meteorological Department) के अधिकारियों ने आज यानि बुधवार को यह जानकारी दी। आईएमडी के क्षेत्रीय पूर्वानुमान केंद्र के प्रमुख कुलदीप श्रीवास्तव (Kuldeep Srivastava) ने बताया कि एक नया पश्चिमी विक्षोभ उत्तर पश्चिमी क्षेत्र को प्रभावित करेगा जिसके प्रभाव के चलते 13 मई को दिल्ली में धूल भरी आंधी चलने और बूंदाबांदी होने की संभावना है, जिससे गर्मी से अस्थायी राहत मिल सकती है।