रेस्क्यू की जंग जित जायेंगे हम!

उत्तरकाशी (Uttarkashi) की सिलक्यारा टनल (Silkyara Tunnel) में 8 दिनों से फंसे मजदूरों को आज भी नहीं निकाला जा सका है। वही मजदूरों को सुंरग (tunnel) से निकालने के लिए 5 प्लान (Five plans) बनाए गए हैं। ताकि उन्हें निकालने का रास्ता बनाया जा सके। 

author-image
Sneha Singh
19 Nov 2023
rescue

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: उत्तरकाशी (Uttarkashi) की सिलक्यारा टनल (Silkyara Tunnel) में 8 दिनों से फंसे मजदूरों को आज भी नहीं निकाला जा सका है। वही मजदूरों को सुंरग (tunnel) से निकालने के लिए 5 प्लान (Five plans) बनाए गए हैं। ताकि उन्हें निकालने का रास्ता बनाया जा सके। 

प्लान पहला- टनल में ड्रिलिंग करके रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए पाइप बिछाने का होगा। 

दूसरा प्लान- टनल के पीछे से भी ड्रिल करने की तैयारी है। 

तीसरा प्लान- टनल के ऊपर से ड्रिल करके टनल में रेस्क्यू करना है। 

चौथा प्लान- लेफ्ट से परपेंडिकुलर छेद चौथा प्लान है। 

पांचवां प्लान- राइट से परपेंडिकुलर छेद पांचवां प्लान है।