/anm-hindi/media/media_files/X9W0xnfkcKsA0NZgLqjb.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: लोकसभा चुनाव के नतीजे सामने आ चुके हैं। केंद्र में एनडीए गठबंधन की सरकार बनी है, वहीं पीएम मोदी ने तीसरी बार प्रधानमंत्री के तौर पर शपथ ली है। इंडिया ने फिलहाल सरकार बनाने का दावा पेश करने से इनकार कर दिया है। इस बीच मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह के भाई लक्ष्मण सिंह ने हैरान करने वाला बयान दिया है।
लक्ष्मण सिंह ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, "हम केंद्र में सरकार गिराने की सोच रहे हैं, जबकि मध्यप्रदेश में हम बनी सरकार नहीं बचा पाए। अच्छा होगा हम इस सरकार को गिराने के बजाए, अगली सरकार हमारी कैसे बने उस पर ध्यान दें तो उचित होगा।"
हम केंद्र में सरकार गिराने की सोच रहे हैं,जबकि मध्यप्रदेश में हम बनी सरकार नहीं बचा पाए।अच्छा होगा हम इस सरकार को गिराने के बजाए,अगली सरकार हमारी कैसे बने उस पर ध्यान दें तो उचित होगा। @INCIndia@INCMP
— lakshman singh (@laxmanragho) June 15, 2024
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)