New Update
/anm-hindi/media/media_files/nOFLiRunrIMAg14DX4Ti.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: नगर निगम सोलन ने सोलन शहर को पेयजल आपूर्ति करने वाले स्टोरेज टैंकों में से बचे एक टैंक को ढकने का कार्य आरंभ कर दिया है। इस कार्य को युद्धस्तर पर किया जा रहा है और इस टैंक को ढकने के लिए जिंक और एल्युमीनियम तकनीक का इस्तमाल किया जा रहा है। कार्य के आरंभ होने से अब निगम के तीनों मुख्य स्टोरेज टैंक ढक जाएंगे। पानी सुरक्षित रह सकेगा। जल शक्ति विभाग द्वारा निगम के मुख्य भंडारण टैंक में पेयजल पहुंचाया जाता है, जिसके बाद निगम अपने अन्य दो टैंकों के माध्यम से शहर में पेयजल की सप्लाई करता है। 90 लाख रुपए की डीसी ग्रांट के जरिए इनमें से दो टैंकों को ढक दिया गया।