New Update
/anm-hindi/media/media_files/bRuINz80Tj3cvqyLuxnK.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : सेक्टर-39 थाना क्षेत्र के महर्षि यूनिवर्सिटी में हुए सड़क हादसे के मामले में पुलिस ने एक ड्राइवर को गिरफ्तार किया है। इसके बाद नोएडा पुलिस ने मामले का संज्ञान लिया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। हालांकि पीड़िता का आरोप है कि कार्रवाई के एक सप्ताह बाद भी मामला दर्ज नहीं किया गया। खबर छपने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की पहचान कर उसे गिरफ्तार कर लिया। देखे वीडियो -
#नोएडा महर्षि यूनिवर्सिटी में हिट एंड रन केस आया सामने बीकॉम की छात्रा को दबंग ने कार से मारी टक्कर पुरी घटना सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद छात्रा गंभीर रूप से घायल चल रहा इलाज
— Pankaj kumar (@Pankajk78010533) January 3, 2024
सेक्टर 39 थाना क्षेत्र का मामला @CP_Noida@noidapolice@DCP_Noida@ADCPNoida@Uppolice@dgpup@jtcpnoidapic.twitter.com/EmFDU7ly5V