/anm-hindi/media/media_files/ytReGlLqO8EGyWJwLbJO.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: अब तक आपने ऐसे वीडियो देखे होंगे, जिसमें दूल्हा-दुल्हन अपनी शादी (Marriage) में कुछ अलग करते हुए दिख जाते हैं। कहीं बारिश (Rain) के बीच में ही उनकी एंट्री होने लगती है तो कहीं दूल्हा अपनी दुल्हन को देखते ही रोने लगता है। हालांकि इस बार जो वीडियो वायरल (video viral) हुआ है, उसमें कुछ अलग ही दिख रहा है। वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि जैसे ही कोई भोजपुरी गाना (bhojpuri song) बजाया जाता है, दूल्हा खुद को रोक नहीं पाता और ऐसा झन्नाटेदार डांस (Dance) करता है कि वहां मौजूद दुल्हन अपने चेहरे की खुशी को छिपा ही नहीं पाती।
दूल्हे की खुशी तो एकदम देखने लायक हैं 😂 pic.twitter.com/0j4FYvoI98
— Hasna Zaroori Hai 🇮🇳 (@HasnaZarooriHai) May 12, 2023