New Update
/anm-hindi/media/media_files/GweFvQnqZJ4vdF2h4pjn.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: जातीय हिंसा (caste violence) से जूझते मणिपुर (Manipur) में लगी आग थमने का नाम नहीं ले रही है। रोज किसी न किसी के घर फुंके जा रहे है। इस बीच आज यानि शनिवार को विपक्षी गठबंधन मणिपुर के दौरे पर पहुंचे। वही मणिपुर में हिंसा की अलग-अलग घटनाओं में दो लोगों की मौत हो गई और सुरक्षाकर्मियों सहित छह अन्य घायल (injured) हो गए। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, हमलावरों ने बिष्णुपुर (Bishnupur) में छह घरों को भी जला दिया।