Uttarkashi Tunnel Collapse Rescue: 10वें दिन पहली बार सुरंग में पहुंचा कैमरा, देखे वीडियो
उत्तराखंड के उत्तरकाशी में सिलक्यारा टनल में 10 दिन से फंसे 41 मजदूरों का पहला वीडिया सामने आया है। जिसमें टनल में फंसे मजदूर दिखाई दे रहे हैं, सभी सुरक्षित बताए जा रहे हैं।
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: उत्तराखंड के उत्तरकाशी में सिलक्यारा टनल में 10 दिन से फंसे 41 मजदूरों का पहला वीडिया सामने आया है। जिसमें टनल में फंसे मजदूर दिखाई दे रहे हैं, सभी सुरक्षित बताए जा रहे हैं। मजदूरों की स्थिति देखने के लिए 6 इंच चौड़ी नई पाइपलाइन के जरिए एंडोस्कोपिक कैमरा अंदर भेजा गया। इसके जरिए उनसे बातचीत हुई और उनका हालचाल जाना गया। इस पाइप के जरिए बोतल में भरकर मजदूरों के लिए खिचड़ी पानी भी भेजा गया।
#WATCH | Uttarkashi (Uttarakhand) tunnel rescue | Rescue team officials establish audio-visual contact with the workers trapped in the tunnel for the first time, through the pipeline and endoscopic flexi camera.