New Update
/anm-hindi/media/media_files/yXsu6XMu8euennQBXujz.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: पीक ऑवर्स में अपने यूजर्स यानी ग्राहकों को बिजली मुहैया कराने के मामले में यूपी अव्वल आया है। वही अगले गर्मी सीजन में करीब 30 हजार मेगावाट आपूर्ति देने की तैयारी है। इस बीच उत्तर प्रदेश के लिए एक और खुशखबरी ये है कि ओबरा की 660 मेगावाट की एक यूनिट का ट्रायल पूरा हो गया है। यहां अगले हफ्ते से पूरी क्षमता से बिजली का प्रोडक्शन होने लगेगा।
उत्तर प्रदेश में पर्याप्त एवं निर्बाध बिजली देने के लिए विद्युत उत्पादन क्षमता में तेज़ी से वृद्धि की जा रही है।
— A K Sharma (@aksharmaBharat) December 28, 2023
660 MW क्षमता की ओबरा-सी पॉवर प्लांट की पहली यूनिट पूर्ण रूप से कार्यरत हो गई।आने वाले दिनों में इसी प्रकार अन्य कई नई यूनिटों से भी उत्पादन शुरू होगा।
सबको बधाई।… pic.twitter.com/n8JVCSOEdh
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)