/anm-hindi/media/media_files/7uvnuOZy6jrAwP4IUB7H.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा, "हमने दिल्ली की आजादपुर मंडी और कोलार (कर्नाटक) और सांगानेर (राजस्थान) की थोक मंडियों से टमाटर खरीदा है और उन्हें दिल्ली-एनसीआर में नोएडा और गुरुग्राम समेत 18 जगहों पर 60 रुपये प्रति किलो के हिसाब से बेच रहे हैं।
इसके लिए हमने मूल्य स्थिरीकरण कोष का इस्तेमाल नहीं किया है। हमने सिर्फ टमाटर के दाम में ट्रांसपोर्टेशन का खर्च जोड़ा है और उसे बेच रहे हैं। अगले 7-10 दिन में टमाटर के दाम सामान्य हो जाएंगे। हमने टमाटर 45 रुपये प्रति किलो के हिसाब से खरीदा है और उसे 60 रुपये प्रति किलो के हिसाब से बेच रहे हैं।"
#WATCH | Delhi | Union Minister of Consumer Affairs, Food and Public Distribution, Pralhad Joshi says, "We have procured tomatoes from Delhi's Azadpur mandi and the wholesale markets in Kolar (Karnataka) and Sanganer (Rajasthan) and selling them at Rs 60 per kg at 18 locations… pic.twitter.com/ae5aGGC4fJ
— ANI (@ANI) July 29, 2024