New Update
/anm-hindi/media/media_files/PVNOMFSfY5zao8JJbIjc.jpg)
bus accident banad
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: बनाड़ (banad) के सरकारी अस्पताल (government hospital) के सामने ट्राई जंक्शन के पास तेज रफ्तार व लापरवाही से ट्रक (truck) ने बाइक सवार मासूम बालक व उसकी दो बहनों की जान ले ली। पिता घायल हो गए है। ट्रक के टायर के नीचे मासूम बच्चे की लाश दबी रह गई। इसी दौरान बाइक (bike)टायरों के बीच फंस गई। बनाड़ थानाध्यक्ष सीताराम खोजा ने बताया कि बनाड़ क्षेत्र के जाखरों की ढाणी निवासी ओमप्रकाश जाट के परिवार में शादी है। जिसके लिए वह बच्चों के लिए कपड़े लेने के लिए बाइक पर घर से निकला था।