लाखों की नकदी और नशीले पदार्थो सहित दो युवक काबू

विजिलेंस टीम ने जिला सोलन के औद्योगिक क्षेत्र बद्दी के एक निजी होटल में दो युवकों को 6 लाख 36 हजार 362 रुपए की नकदी, 45 ग्राम चरस, 26 नशीले टेबलेट, 5 अनलेबल्ड बोतलें जिनमें 2 खाली, 2 भरी हुई और नशीला पदार्थ कोडीन भरा हुआ 1 बोतल सहित काबू किया है।

author-image
Kalyani Mandal
New Update
arrest 3.

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: विजिलेंस टीम ने जिला सोलन के औद्योगिक क्षेत्र बद्दी के एक निजी होटल में दो युवकों को 6 लाख 36 हजार 362 रुपए की नकदी, 45 ग्राम चरस, 26 नशीले टेबलेट, 5 अनलेबल्ड बोतलें जिनमें 2 खाली, 2 भरी हुई और नशीला पदार्थ कोडीन भरा हुआ 1 बोतल सहित काबू किया है। आरोपियों की पहचान अमरजीत सिंह पुत्र शंकर सिंह और फरदीन पटेल के निवासी मुम्बई के रूप में हुई है। आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धाराओं 170, 419, 420 व 384 के तहत केस दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।