फर्जी प्रमाण पत्र पर नौकरी कर रहे दो शिक्षक बर्खास्त

सेवा समाप्ति कर दी है। जिला शिक्षा अधिकारी भारती प्रधान ने बताया कि फर्जी प्रमाण पत्र को लेकर संबंधित शिक्षकों की शिकायत हुई थी। जिसकी जांच छान बीन समिति द्वारा की गई। 

author-image
Kalyani Mandal
18 Nov 2023
New Update
dismissed45

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : जिले में फर्जी प्रमाण पत्र लगाकर नौकरी करने वालों पर शिक्षा विभाग (Education Department) ने करवाई की है। दो शिक्षकों की सेवा समाप्त कर दी गई है। जिन दो का सेवा समाप्त किया गया है, उसमें व्याख्याता चंद्र कांत प्रसाद और कांती प्रसाद का नाम शामिल है। जानकारी के अनुसार, शिक्षा विभाग ने फर्जी जाति प्रमाण पत्र मामले में कार्रवाई करते हुए बड़े मुरमा के हायर सेकंडरी स्कूल में पदस्थ व्याख्याता चंद्र कांत प्रसाद और कलचा हायर सेकेंडरी स्कूल में पदस्थ कांती प्रसाद की सेवा समाप्ति कर दी है। जिला शिक्षा अधिकारी भारती प्रधान ने बताया कि फर्जी प्रमाण पत्र को लेकर संबंधित शिक्षकों की शिकायत हुई थी। जिसकी जांच छान बीन समिति द्वारा की गई।