दो सगे भाइयों की सर्पदंश से मौत

लालगंज के धधुआ गाजन निवासी बबलू यादव अपने पिता तुलसीराम यादव के साथ फरीदाबाद में रह कर मजदूरी का काम करते है। यहां गांव में बबलू की पत्नी सीमा अपने दोनों पुत्र

author-image
Kalyani Mandal
18 Sep 2023
DEAD

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : घर के कमरे में चारपाई पर एक साथ सो रहे दो सगे भाइयों की सर्पदंश से मौत हो गई। एसडीएम व नायब तहसीलदार ने घर पहुंचकर आर्थिक मदद का भरोसा देते हुए ढांढस बंधाया। लालगंज (Lalganj) के धधुआ गाजन (Dhadhua Gajan) निवासी बबलू यादव अपने पिता तुलसीराम यादव के साथ फरीदाबाद में रह कर मजदूरी का काम करते है। यहां गांव में बबलू की पत्नी सीमा अपने दोनों पुत्र नौ वर्षीय अगम यादव व सात वर्षीय अर्नव यादव के साथ रहती थी।