New Update
/anm-hindi/media/media_files/gpExoxTDdrznNEn9mzQ5.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: हरिद्वार की रोशनबाद जेल में रामलीला चल रही थी। माता सीता की खोज में निकले दो वानर वापस ही नहीं लौटे।। जांच शुरू हुई तो पता चला कि दोनों बाउंड्री फांद कर फरार हो लिए। एक पर हत्या और दूसरे पर अपहरण का आरोप लगा था। बता दे जेल से फरार दोनों कैदी बाल्मीकि गैंग के सदस्य बताए जा रहे हैं।
हरिद्वार जेल में रामलीला हो रही थी. माता सीता की खोज में निकले दो वानर वापस ही नहीं लौटे.
— Gaurav Shyama Pandey (@Gauraw2297) October 12, 2024
खोजबीन शुरू हुई तो पता चला दोनों बाउंड्री फांद कर फरार हो लिए. एक हत्या और दूसरा अपहरण के मामले में बंद था.
अब उनकी तलाश हो रही. pic.twitter.com/upPD5TOtIY