हिरण का शिकार करने वाले दो शिकारी गिरफ्तार

जैसलमेर (Jaisalmer) हिरण का शिकार करने वाले दो शिकारियों को जैसलमेर के संतु राम की ढाणी से पकड़ा गया। शिकारियों (hunters) के कब्जे से हिरण का एक जिंदा बच्चा और हिरण का मांस बरामद किया गया है।

author-image
Kalyani Mandal
08 Sep 2023
deer.

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: जैसलमेर (Jaisalmer) हिरण का शिकार करने वाले दो शिकारियों को जैसलमेर के संतु राम की ढाणी से पकड़ा गया। शिकारियों (hunters) के कब्जे से हिरण का एक जिंदा बच्चा और हिरण का मांस बरामद किया गया है। कोतवाली पुलिस (police) ने दोनों शिकारी ठाकरा राम भील और रमेश के घरों सहित अन्य जगहों की तलाशी शुरू की है और वन विभाग (forest department) की टीम को भी सूचना दी है। वन्य जीव अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई है।