New Update
/anm-hindi/media/media_files/w3dv41GeqjWga4Z1mtEL.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज : गुप्त सूचना के आधार पर आरपीएफ (RPF) और आपराधिक जांच ब्यूरो के बीच एक सहयोगात्मक अभियान चलाकर असम (Assam) के होजई में लुमडिंग रेलवे स्टेशन पर कथित वन्यजीव तस्करों के चंगुल से 74 जंगली कछुओं (turtles) को सफलतापूर्वक बचाया।
इस संयुक्त अभियान का फोकस सियालदह-अगरतला कंचनजंगा एक्सप्रेस का एक कोच था । खुफिया जानकारी से संकेत मिला कि कछुओं की तस्करी सिलचर से गुवाहाटी तक की जा रही थी । मिजोरम के रहने वाले दो व्यक्तियों इस वन्यजीव तस्करी अभियान में कथित संलिप्तता के परिणामस्वरूप खुद को हिरासत में पाया। उनकी गिरफ्तारी(arrrested) से क्षेत्र में अवैध वन्यजीव व्यापार के खिलाफ लड़ाई में एक महत्वपूर्ण सफलता मिली।