Crime : 97.3 लाख रुपये नकद के साथ दो गिरफ्तार

पुलिस के मुताबिक, पुंजागुट्टा में ग्रीनलैंड्स ट्रैफिक लाइट पर गाड़ी की जांच के दौरान पुलिस को गाड़ी संदिग्ध हालत में मिली और जांच के दौरान उसमें बड़ी मात्रा में नकदी मिली।

author-image
Kalyani Mandal
20 Nov 2023
New Update
arrestcrime34

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : उत्तरी आयुक्त जोन टास्क फोर्स (North Commissionerate Zone Task Force) के अधिकारियों ने पंजागुट्टा पुलिस के साथ मिलकर बड़ी मात्रा में बेहिसाब नकदी रखने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने 97.30 लाख रुपये की नकदी और एक कार बरामद की. उत्तरदाता मंदा अनिल गौड़ और अर्पुला रवि थे। पुलिस के मुताबिक, पुंजागुट्टा में ग्रीनलैंड्स ट्रैफिक लाइट पर गाड़ी की जांच के दौरान पुलिस को गाड़ी संदिग्ध हालत में मिली और जांच के दौरान उसमें बड़ी मात्रा में नकदी मिली।