/anm-hindi/media/media_files/bq2ADZIMFW2zMBsSi00m.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया(Medical Council of India), उत्तराखंड (Uttarakhand) की ओर से प्रशिक्षित युवाओं के लिए पहली बार 12 सितंबर को आयुष रोजगार मेला (Ayush Rojgar Mela) आयोजित किया जाएगा। इस मेले में आयुर्वेद फार्मेसी, नर्सिंग, पंचकर्म सहायक, योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा सहायक पाठ्यक्रम में प्रशिक्षित युवाओं को नौकरी के अवसर मिलेंगे। भारतीय चिकित्सा परिषद की रजिस्ट्रार नर्वदा गुसाईं ने बताया कि परिषद से संबद्ध महाविद्यालयों में आयुर्वेद फार्मेसी, नर्सिंग, पंचकर्म, योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा सहायक पाठ्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं। उन्होंने सभी आयुर्वेद अस्पतालों, पंचकर्म, योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा केंद्रों को पत्र जारी कर 4 सितंबर तक आवश्यकतानुसार पदों का ब्योरा मांगा है। उन्होंने कहा, मेले के लिए विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रशिक्षित युवा परिषद की आधिकारिक ई-मेल bcpuk.ddn@gmail.com पर भी 4 सितंबर तक आवेदन कर सकते हैं।