New Update
/anm-hindi/media/media_files/rIvPZPe3xhUNqC2d1VzX.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : उत्तर प्रदेश के मथुरा जंक्शन पर मंगलवार की रात ट्रेन हादसा हो गया। यहां प्लेटफार्म नंबर दो पर पहुंची शकूरबस्ती-मथुरा ईएमयू ट्रेन अचानक स्पीड तेज होने से प्लेटफॉर्म पर चढ़ गई। इससे वहां भगदड़ मच गई। एक बच्चा ट्रेन के नीचे आ गया। हालांकि उसे कोई हानि नहीं हुई। वह उठकर तेजी से भाग गया। एक यात्री को चोट लगी है। अधिकारी मौके पर जांच पड़ताल कर रहे हैं।
दरअसल शकूरबस्ती से आई ईएमयू ट्रेन सवारियों को उतारने के लिए प्लेटफार्म नंबर दो पर रुकी। इसके बाद अचानक दोबारा से तेजी से चल पड़ी। प्लेटफॉर्म को तोड़ते हुए ऊपर चढ़ गई।
#WATCH | Uttar Pradesh: An EMU train coming from Shakur Basti derailed and climbed the platform at Mathura Junction. (26.09) pic.twitter.com/ZrEogmvruf
— ANI (@ANI) September 26, 2023
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)