New Update
/anm-hindi/media/media_files/8KJHiqmE4wM3XS1upNKA.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: साल 2023 की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक अभिनेता प्रभास और अभिनेत्री कृति सेनन के फिल्म "आदिपुरुष" अपने वैश्विक ट्रेलर (trailer) लॉन्च के साथ इतिहास रचने के लिए तैयार है। फिल्म आदिपुरुष का ट्रेलर 9 मई को रिलीज (release) होगा। इसी तारीख को सिर्फ इंडिया में ही नहीं बल्कि दुनियाभर के डिजिटल प्लेटफॉर्म (digital platform) और थिएटर में एक साथ आदिपुरुष फिल्म का ट्रेलर (movie trailer) देखने को मिलेगा।