टीएमसी ने मिलाया बीजेपी से हाथ, दिलीप घोष ने किया पर्दाफाश

दिलीप ने कांग्रेस-बीजेपी के हाथ मिलाने का मुद्दा उठाकर तृणमूल के अखिल भारतीय महासचिव अभिषेक बनर्जी (Abhishek Banerjee) पर तंज कसा है। मालदा के साहपुर में एक चाय समारोह में शामिल हुए दिलीप ने कहा, 'टीएमसी बीजेपी का एजेंट है।

author-image
Sneha Singh
New Update
DilipGTMCBJP

एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: पंचायत चुनाव (Panchayat elections) बस कुछ ही बाकी हैं। इस माहौल में तृणमूल-भाजपा सेटिंग थ्योरी (setting theory) को भाजपा के अखिल भारतीय उपाध्यक्ष दिलीप घोष (Dilip Ghosh) ने सामने लाया। दिलीप ने कांग्रेस-बीजेपी के हाथ मिलाने का मुद्दा उठाकर तृणमूल के अखिल भारतीय महासचिव अभिषेक बनर्जी (Abhishek Banerjee) पर तंज कसा है। मालदा के साहपुर में एक चाय समारोह में शामिल हुए दिलीप ने कहा, 'टीएमसी बीजेपी का एजेंट है। जहां धंदा है वहां हाथ मिलाते है। लोग समझ गए हैं'. उन्होंने कहा, 'तृणमूल पटना जाकर लिट्टी खाती है, अपने आप जाओ, इसका जवाब देना पंचायत चुनाव से शुरू होगा।' हाल ही में अभिषेक सुजापुर में पंचायत प्रचार के लिए आए थे। उन्होंने वहां विपक्ष पर वार करते हुए कांग्रेस-बीजेपी की सेटिंग थ्योरी की बात कही। दावा है कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अधीर चौधरी कभी भी बीजेपी या केंद्र सरकार की आलोचना नहीं करते। जहां तृणमूल बंगाल के लोगों के अधिकारों के लिए लड़ रही है, वहीं कांग्रेस इसका विरोध करने के लिए भाजपा से हाथ मिला रही है। उन्होंने कांग्रेस को बीजेपी का एजेंट बताया।