Olympic games: भरतपुर में इतने हजार महिला खिलाड़ी दिखाएंगी अपना दमखम

5 अगस्त से शुरू होंगे भरतपुर राजीव गांधी ग्रामीण एवं शहरी ओलंपिक खेल (olympic games)। खेल विभाग इसकी तैयारी में जुटा हुआ है। ओलंपिक गेम्स के रजिस्ट्रेशन में इस बार महिला खिलाड़ियों ने काफी उत्साह दिखाया है और पिछले साल की तुलना

author-image
Kalyani Mandal
New Update
olympic games.

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : 5 अगस्त से शुरू होंगे भरतपुर राजीव गांधी ग्रामीण एवं शहरी ओलंपिक खेल (olympic games)। खेल विभाग इसकी तैयारी में जुटा हुआ है। ओलंपिक गेम्स के रजिस्ट्रेशन में इस बार महिला खिलाड़ियों ने काफी उत्साह दिखाया है और पिछले साल की तुलना में इस बार महिला खिलाड़ियों ने 9 गुना रजिस्ट्रेशन (registration) कराया है। इस बार शहरी और ग्रामीण खेलों में 96 हजार महिला खिलाड़ियों (women players) का रजिस्ट्रेशन हुआ। जिला खेल अधिकारी अभिषेक पंवार के मुताबिक जिले में 2.42 लाख खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है।