PM modi: देश की मिट्टी से प्यार करने वालों को सतर्क रहने की जरूरत!

खुलकर हमला करना शुरू किया है। देश के हर कोने-कोने में हर सनातनी (Sanatani) को, देश की मिट्टी से प्यार करने वालों को सतर्क रहने की जरूरत है। ये देश को गुलामी (slavery) में धकेलना चाहते हैं। 

author-image
Sneha Singh
14 Sep 2023
alert pm modi

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: सनातन विरोधी बोल पर पीएम मोदी (PM Modi) ने पहली बार प्रतिक्रिया देते हुए विपक्ष के इंडिया फ्रंट (India Front) पर करारा हमला बोला है। एक जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आज इन लोगों ने खुलकर बोलना शुरू किया है। खुलकर हमला करना शुरू किया है। देश के हर कोने-कोने में हर सनातनी (Sanatani) को, देश की मिट्टी से प्यार करने वालों को सतर्क रहने की जरूरत है। ये देश को गुलामी (slavery) में धकेलना चाहते हैं।