Suicide Drone: ये ड्रोन दुश्मन की टेरिटरी में घुसकर मचाएगा तबाही

100 किलोमीटर के दायरे में दुश्मन कहीं भी जाकर छिप जाए लेकिन बच नहीं सकेगा। दुश्मन (enemy)को उसकी माद में जाकर ढूंढ भी लेगा और मार भी डालेगा। एक तरह से ये एक सुसाइड ड्रोन (Suicide Drone) है,

author-image
Kalyani Mandal
New Update
suicide drown

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ :100 किलोमीटर के दायरे में दुश्मन कहीं भी जाकर छिप जाए लेकिन बच नहीं सकेगा। दुश्मन (enemy)को उसकी माद में जाकर ढूंढ भी लेगा और मार भी डालेगा। एक तरह से ये एक सुसाइड ड्रोन (Suicide Drone) है, जिसको आईआईटी कानपुर (IIT Kanpur) के वैज्ञानिकों ने फिलहाल तैयार किया है। अगले 6 महीने में कई परीक्षणों से होकर इस ड्रोन को गुजारा जाएगा। कानपुर आईआईटी के एयरोस्पेस डिपार्टमेंट के असिस्टेंट प्रोफेसर सुब्रमण्यम सादरला के मुताबिक आने वाले 6 महीने में टारगेट को ध्वस्त करने के परीक्षणों के साथ ड्रोन पूरी तरह तैयार किया जा सकता है। स्टील्थ टेक्नोलॉजी (stealth technology) के कारण इसको रडार पर भी पकड़ा नहीं जा सकता।