इन अरबपत‍ियों को म‍िला G20 Summit में शामिल होने का न्‍योता!

रात्र‍ि भोज में टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन, भारतीय एयरटेल के फाउंडर और चेयरमैन सुनील मित्तल और आदित्य बिड़ला ग्रुप के चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला जैसे कई दिग्गज उद्योगपति भी मौजूद रहेंगे।

author-image
Sneha Singh
07 Sep 2023
billionaires

रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: द‍िल्‍ली में आयोज‍ित होने वाली जी20 सम‍िट (G20 Summit) में देश के अरबपति कारोबारी मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) और गौतम अडानी (Gautam Adani) समेत देश के कई ब‍िजनेसमैन (businessmen) ड‍िनर में जी20 नेताओं के साथ शाम‍िल होंगे। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, 500 कारोबारी 9 सितंबर को होने वाली जी20 समिट (G20 Summit) के बाद डिनर में श‍िरकत करेंगे। रात्र‍ि भोज में टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन, भारतीय एयरटेल के फाउंडर और चेयरमैन सुनील मित्तल और आदित्य बिड़ला ग्रुप के चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला जैसे कई दिग्गज उद्योगपति भी मौजूद रहेंगे।