स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और गुजरात में अगले तीन दिनों तक भारी बारिश का पूर्वानुमा है। वहीं, अगर मॉनसून की स्थिति की बात करें तो मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तर प्रायद्वीपीय, मध्य और पूर्वी भारत के राज्यों में अगले तीन से चार दिनों तक मॉनसून एक्टिव रहेगा। इसके चलते भारत के इन हिस्सों में बारिश की गतिविधियां देखने को मिलेंगी। मौसम विभाग (Meteorological Department) की मानें तो 09 और 10 सितंबर को नई दिल्ली के इलाकों में हल्की बारिश या बूंदाबांदी देखने को मिल सकती है। मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट की मानें तो विदर्भ, कोंकण और गोवा, केरल, छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों, तेलंगाना, उत्तरी तटीय आंध्र प्रदेश, लक्षद्वीप और ओडिशा में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश देखने को मिल सकती है।