गोदाम में आग लगने से इलाके में मची अफरा-तफरी

आग इतनी ज्यादा भीषण थी कि इसकी लपटें करीब एक किलोमीटर दूर से ही देखी जा सकती थीं। फिलहाल अभी आग लगने के कारणों का पता नहीं चला है। ये घटना ग्रेटर नोएडा के ईकोटेक थर्ड थाना क्षेत्र के खैरपुर गुर्जर गांव के पास की है।

author-image
Kalyani Mandal
09 Sep 2023
fire wood

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) में बीती रात एक बंद पड़े टेंट के वेयरहाउस में भीषण आग (fire) लग गई। इसके चलते वेयरहाउस के अंदर रखा लाखों रुपए का सामान जल कर राख हो गया। इसके बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड (fire brigade) की 10 गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग इतनी ज्यादा भीषण थी कि इसकी लपटें करीब एक किलोमीटर दूर से ही देखी जा सकती थीं। फिलहाल अभी आग लगने के कारणों का पता नहीं चला है। ये घटना ग्रेटर नोएडा के ईकोटेक थर्ड थाना क्षेत्र के खैरपुर गुर्जर गांव के पास की है।