स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : देश के कुछ हिस्सों में आनेवाले दिनों (next two days) में बारिश की गतिविधियां देखने को मिलेंगी। मौसम विभाग की मानें तो आज यानी 14 सितंबर और 15 सितंबर को पूर्वी भारत के राज्यों में मॉनसून एक्टिव रहेगा। वहीं, मध्य भारत में 14 से 17 सितंबर और पश्चिमी भारत में 15 से 17 सितंबर को मॉनसूनी बारिश की गतिविधियां देखने को मिलेंगी। इसके अलावा, राजस्थान और उत्तराखंड में भी बारिश ( heavy rain) देखने को मिलेगी। मौसम विभाग (Meteorological Department) की मानें तो आज यानी गुरुवार को नई दिल्ली में न्यूनतम तापमान 26 डिग्री और अधिकतम तापमान 35 डिग्री दर्ज किया जा सकता है। वहीं, आज यहां हल्की बारिश या बूंदाबांदी देखने को मिल सकती है।