जिंदगी तो जिंदगी, अब मौत में भी जात‍िवाद!

पूर्वी राज्य की 155 साल पुरानी केंद्रपाड़ा नगर पालिका ने शहर के हजारीबागीचा इलाके में श्मशान घाट के प्रवेश द्वार पर ‘ब्राह्मण श्मशान घाट’ का बोर्ड भी लगा दिया है। 

author-image
Sneha Singh
21 Nov 2023
New Update
casteism

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: जिंदगी तो जिंदगी, अब लोग मौत (death) में भी जातिवाद (Casteism) करने लगे हैं। ओडिशा (Odisha) में एक स्थानीय निकाय ऐसा भी है जो ‍‘सिर्फ ब्राह्मणों के श्मशान घाट’ (graveyard) का संचालन कर रहा है। पूर्वी राज्य की 155 साल पुरानी केंद्रपाड़ा नगर पालिका ने शहर के हजारीबागीचा इलाके में श्मशान घाट के प्रवेश द्वार पर ‘ब्राह्मण श्मशान घाट’ का बोर्ड भी लगा दिया है।